Top News

अवैध शराब के साथ पकड़ा गया व्यक्ति, मुकदमा कर भेजा गया जेल

अवैध शराब के साथ पकड़ा गया व्यक्ति, मुकदमा कर भेजा गया जेल

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। रानीपुर थानांतर्गत भुसुवा में एक व्यकि 20 शीशी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। सम्बंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित मय हमराह कांस्टेबल विकास सिंह और अभिषेक यादव भुसुवां मोड़ पर झाड़ियों में छुपकर आ रहे व्यक्ति का इंतजार करने लगे। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पलिया ठेके से अवैध शराब लेकर याकूबपुर की तरफ जायेगा। कुछ ही देर में इस तरह के व्यक्ति को आता देख पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजकुमार पासी पुत्र मितलू पासी ग्राम याकूबपुर बताया। उसके पास से एक थैली में 20 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। इसका वह कोई कागजात नहीं दिखा सका।

बरामद माल को सीलमुहर बंदकर उसे संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर मुकदमा पंजीकृत किया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post