विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र



करहाँ, मऊ। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रानीपुर ब्लाक के ग्राम सभा रायपुर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और नई योजनाओं की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने बताया कि आजाद भारत में पहली बार गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र ग्रामीणों का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है और उनकी कागजी गलतियों में सुधार किया जा रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के संयोजक लालजी वर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश सिंह, डॉक्टर उमेश सरोज, साहब सिंह, अंकित सरोज, राकेश यादव, रामसरन चौहान, विजय बहादुर, अक्षत शुक्ला, राणाप्रताप, विनोद सिंह, हरि सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post