करहाँ परिक्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में अता की गई ईद की नमाज़

करहाँ परिक्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में अता की गई ईद की नमाज़

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व मुहम्मदाबाद, रानीपुर तथा चिरैयाकोट थाने के बीच बसे करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न गांवो एवं बाजार के ईदगाहों में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अता की गई। मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आई।

सुबह 07 बजकर 15 मिनट पर करहां, आतागंज, रसूलपुर, बीच महाल, माहपुर, गद्दोपुर, जोगीपुरा, दरौरा, नगपुर, भतड़ी, जमुई, अरैला, सौसरवां आदि गांवों के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग अपनी-अपनी ईदगाहों पर अता की जा रही नमाज़ में शामिल हुये।

नमाज के बाद ईदगाह के बाहर लगे मेले का बच्चों ने लुत्फ उठाया। सबने मिलकर एक दूसरे के घर सेवईयों और अन्य लज़ीज़ पकवानों का आनंद उठाया और गले मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद पेश की। देश के प्रख्यात शायर रहे शमीम करहानी व बाबा घनश्याम साहब की पवित्र धरती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद पर्व पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post