दान में मिले चाँदी के मुकुट से सजा श्रीरामजानकी मंदिर

दान में मिले चाँदी के मुकुट से सजा श्री राम जानकी मंदिर

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के भतड़ी चकभतड़ी गांव के श्रीरामजानकी मंदिर को एक श्रद्धालु महिला ने चाँदी का मुकुट दान किया है। इससे मंदिर के राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की मूर्तियों को पहनाया गया। इसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

ब्लॉक क्षेत्र की जमुई गांव की रहने वाली वृद्ध व विधवा महिला ज्योतिया यादव पत्नी रूपा यादव ने रामजानकी मंदिर भतड़ी के वर्तमान महंत कमलदास को चांदी का मुकुट दान स्वरूप भेजवाया। यह उन्होंने श्रद्धाभाव से अपनी बचत के पैसों से बनवाया एवं अपने पुत्र विजयदास के हाथों मंदिर पर दान दिलवाया। देर शाम मंदिर के महंत ने श्रृंगार व महाआरती के साथ श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण व महावीरजी की मूर्तियों को मुकुट पहनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post