गुरादरी के पवित्र जलाशय पर उमड़ेगा छठ महापर्व का जनसैलाब
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ पर सात व आठ नवंबर को लोक आस्था के महापर्व का जनसैलाब उमड़ेगा। इस अवसर पर सैकड़ों व्रती महिलाओं के साथ हजारों स्त्री-पुरुषों, बालक-बालिकाओं के जुटने की संभावना है। ढलती शाम एवं अलसुबह के अर्घ्य तक श्रद्धालुओ के स्नान-दान, परिक्रमा व दर्शन-पूजन करने का अनुमान है।
बता दें कि यह स्थान बाबा घनश्याम दास बाबा की साधनास्थली के रूप में 250 वर्षो से आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। इनके अलावा यहां बाबा पदारथ साहब, बाबा महाबल साहब, बाबा प्रहलाद साहब, बाबा सत्यनारायण साहब और बाबा जगन्नाथ साहब जैसे सिद्ध संतो की समाधियां पूजनीय हैं।
चूंकि यहां पर स्थित पाताल गंगा सरोवर कभी भी न सूखने वाला एक ऐसा जलाशय है, जो मठ के पहले महंत व प्रख्यात संत बाबा घनश्याम साहब की तपस्या से उत्पन्न हुआ है। इसलिए यहां छठ पर्व का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। साथ ही ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से बाबा की समाधि पर मांगी गई मुराद कभी खाली नहीं जाती। इसलिये यहां छठ पर्व मनाने की लोक आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मठ प्रबंध तंत्र एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन छठ पर्व पर चाक-चौबंद व्यवस्था में लगा हुआ है।
Post a Comment