मुहम्मदाबाद गोहना में वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक मु.बाद गोहना के निर्देशन में चलाये गये वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में दिनांक 26.08.2023 को उप निरिक्षक गंगाराम बिन्द मय हमराह कांस्टेबल योगेन्द्र बहादुर सिंह व कांस्टेबल अनुराग यादव ने मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर जैसे ही रेलवे स्टेशन बाग के पास पहुंचे कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे खड़ा दिखाई दिया। मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है। ऐसा बताकर वह मौके से हट बढ़ गया कि पुलिस वाले जैसे ही स्टेशन के पास पहुंचे कि पुलिस वालो को देखकर वह अमुक व्यक्ति रोडवेज की तरफ तेज कदमों से जाने लगा। इस बीच पुलिस वालों द्वारा भाग रहे व्यक्ति को दौड़कर पैर मार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामजी शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा निवासी कबीराबाद थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ बताया। तस्दीक होने पर अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 10.40 बजे उसे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जिला कारागार भेज दिया गया।
Post a Comment