आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में छात्राओं को दिया गया स्मार्टफोन
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के शमशाबाद स्थित आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को सात छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने शेष रह गयी छात्राओं को एक संक्षिप्त समारोह में स्मार्टफोन देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन पाकर छात्राएं तकनीकी रुप से सक्षम होंगी। उन्हें इससे आगे की पढ़ाई और तैयारी में मदद मिलेगी। इस अवसर पर नीरज सिंह, आरडी चौहान, बद्री सिंह, शाहिद जमाल, छोटेलाल भारती, सुनील कुमार, सृष्टि यादव, शाहिना परवीन, अस्मा, ज़्या खातून आदि मौजूद रहीं।
Post a Comment