नागपंचमी पर पूजे गए नाग, ग्रामीण खेलों की रही धूम
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। सावन का सोमवार और नाग पंचमी दोनों एक साथ पड़ने से क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु भक्त जहां नाग देवता को दूध और लावा अर्पित करते हुए देखे गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, कुश्ती आदि ग्रामीण पारंपरिक खेलों की धूम मची रही।
मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड अंतर्गत करहाँ क्षेत्र के राजापुर, तिलसवाँ, सद्धोपुर, देवसीपुर, हिंडोला देवरिया, सौसरवाँ, मालव, चकजाफरी, गुरादरी, करहाँ, टड़वा, भाँटीकला, चकभीखा, चेरुईडीह, भतड़ी, नेवादा, माहपुर, शमशाबाद, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा आदि गांवों में विभिन्न शिवालयों पर नाग देवता की पूजा की गई और ग्रामीण खेल खेले गए।
स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद के शिवभक्त इन्द्रदेव सिंह, माँती देवी, राजेश सिंह, दयाशंकर सिंह ने शिवालय में नाग देवता को जहाँ दूध अर्पण किया। वहीं दरौरा के शिवभक्त काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन कर गंगाजल लेकर आए और अपने शिवालय में जलाभिषेक किये।
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध और प्राचीन शमशाबाद कुटी पर परंपरा से कबड्डी, कुश्ती, सूटूर, कूद आदि प्रतियोगिताओं की धूम रही। यहां दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व में ग्राउंड के कोच कालिका गोड़ के द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों के बीच कबड्डी, चिकई, कुश्ती, ऊंची कूद, लंबी कूद, खड़ी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं संपन्न की गई। ऐसा कहा जाता है कि शमशाबाद गाँव एक ऐसा गाँव है जिसके डीएनए में कबड्डी रची-बसी हुई है। यहाँ विशाल सरोज, आकाश कुमार, देवीलाल, रवि सरोज, दीपक कुमार, सनी सरोज, रोहित कुमार, कुलदीप सरोज, कुमार किशन एवं प्रहलाद आदि प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Post a Comment