जिले के सीमावर्ती गाँवो की बिजली चार दिनों से गायब। सहायक अभियंता के नाम दिया ज्ञापन, लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप।
करहाँ (मऊ) : जिले के सीमावर्ती गाँवों तिलसवाँ, राजापुर, हिंडोला, बरसवाँ, देवरिया खुर्द व बुज़ुर्ग, टेकई, कमालपुर, ओटनी आदि में पिछले चार दिनों से विद्युत व्यवस्था बाधित होने से क्षेत्रवासियों में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। शुक्रवार दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामवासियों ने सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन देकर सुधार की माँग किया है। साथ ही सुचारु ढ़ंग से बिजली व्यवस्था नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
विडंबना यह है कि उक्त गाँव मऊ जनपद और मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के वह सीमावर्ती गाँव हैं जहाँ अन्य सारी जरूरतें अपने ब्लॉक, तहसील और जिले से पूरी होती हैं लेकिन बिजली आपूर्ति पड़ोसी जनपद से होती है। इन गाँवों के लोगों का कहना है कि हमारे साथ इस मामले में सौतेला व्यवहार किया जाता है। कागज में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति दिखाई जा रही है जबकि मौके पर स्थिति इसके उलट है। बगल के अन्य गाँवो में करहाँ विद्युत उपकेन्द्र से बिजली आती है लेकिन हमलोंगो के उक्त गाँवो में परासी उपकेंद्र से बिजली आती है जो जहानागंज जनपद आज़मगढ़ के अधीन है।
आये दिन बिजली आपूर्ति में बाधा, लो वोल्टेज, फाल्ट जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है, लेकिन पिछले 28 अगस्त से इतनी भीषण उमस, गर्मी और त्यौहार के समय मे बिजली गुल है। किसानों की खड़ी धान की फसलें सूख रही हैं।
शुक्रवार को इन गाँवो के दर्जनों किसान एकत्र होकर सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन दिए एवं अविलंब सुधार की अपील की, वहीं ऐसा न होने पर बड़े धरने और आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी। पत्रक सौंपने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजापुर बसन्त कुमार सिंह, रामकरन राजभर, दुर्गविजय सिंह, जितेन्द्र चौहान, देवेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र चौहान, विजेन्द्र सिंह, रवि प्रकाश, कमलेश पाण्डेय, रविन्द्र यादव, शिवम दूबे आदि रहे।
Post a Comment