शिक्षक दिवस पर याद किये गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, बच्चों ने निभाई शिक्षक की भूमिका
करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : घोसी उपचुनाव को लेकर जिले के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किये जाने के चलते शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय नगरीपार एवं सौसरवाँ सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस संबंधी कार्यक्रम का आयोजित किये गए। जहाँ प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ में इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वही प्राथमिक विद्यालय नगरीपार में समारोहपूर्वक केक काटा गया एवं कक्षा 4 एवं 5 के बच्चे शिक्षक की भूमिका में नजर आए।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत सौसरवाँ के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने राधाकृष्णन जी के शिक्षा में योगदान का महत्व बताया।
नगरीपार प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 की पूजा, प्रतीक्षा एवं कक्षा 5 की तन्नू चौहान, माधुरी राजभर, श्वेता, अनन्या यादव, उमंग विश्वकर्मा, साक्षी और आन्सी मौर्या ने शिक्षक की भूमिका अदा की। शिक्षक बने बच्चे अच्छे तरीके से पढ़ाते एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियां सम्पादित करते नजर आए। विद्यालय परिसर को सजा-धजा कर प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के हाथों केक काटा गया एवं सबने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
इस अवसर पर अध्यापकगण संजय कुमार, शगुफ्ता परवीन, शहनाज बानो, सुनीता यादव, शाइस्ता परवीन, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान, लालमती देवी, सरस्वती देवी, टि्वंकल तथा शिक्षा मित्र शशिकला और शेषनाथ उपस्थित रहे। अंत में बच्चों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
Post a Comment