छोटे कद लेकिन विराट व्यक्तित्व की स्वामिनी थी माताजी
मेरी पूजनीया माताजी स्वर्गीय रमावती देवी योग्य गृहणी, प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेविका, कुशल परिवार संचालक सहित सामाजिक सूझबूझ रखने वाली छोटे शारीरिक कद के बावजूद विराट व्यक्तित्व की स्वामिनी थी। मुहम्मदाबाद गोहना स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत एएनएम के पद पर सेवाएं प्रदान करते हुए 20 फरवरी 2022 को उनका दुःखद देहांत हो गया। उनके अंदर माता के ममत्व के साथ पिता की भाँति अनुशासन के भी गुण थे। आज हमारा परिवार जिस स्तर पर है उसमें माताजी का सबसे बड़ा योगदान है। आज भी हम सभी उन्हीं की कृपा और आशीर्वाद पर आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में उनकी स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए उनके नाम पर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है।
पितृपक्ष के अवसर पर सम्पूर्ण कृतज्ञ परिवार की तरफ से माताजी की पुण्यस्मृतियों को प्रणाम करते हैं। भगवान श्रीहरि उन्हें अपने चरणों में सदा बनाये रखें एवं हम सबको उनका अविरल आशीष मिलता रहे।
जयप्रकाश यादव, राजर्षि नगर, दरौरा, मऊ
Post a Comment