इस मौसम की सबसे अच्छी बारिश से किसान खुशहाल



इस मौसम की सबसे अच्छी बारिश से किसान खुशहाल


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। बरसात के इस वर्तमान मौसम में सोमवार की सुबह से हुई कई घंटे की जोरदार बारिश से किसान गदगद नजर आ रहे हैं। करहाँ परिक्षेत्र के 42 गाँवों, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना सहित जनपद में अपेक्षाकृत कम वर्षा के बीच झमाझम बारिश से धान की खड़ी फसलें लहलहा उठी हैं।

इस मौसम में कम वर्षा से किसानों में चिंता की लकीरें थी। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी विभिन्न किसान और किसान संगठन उठा रहे थे। इसी बीच सोमवार को सुबह से ही झमाझम बारिश होनी शुरू हुई तो कुछ ही घंटे में खेतों में पानी भर गया। धान की खड़ी फसलों के लिए यह अच्छी बारिश किसी रामबाण से कम नहीं है।

इस अच्छी बारिश से जहाँ एक तरफ गर्मी एवं उमस से राहत मिली है वहीं खरीफ की फसले एक बार फिर लहलहा एवं मुस्कुरा उठी हैं।

-अपेक्षाकृत जनपद में हुई कम वर्षा के बीच यह बारिश अमृत वर्षा कहीं जाएगी। इससे धान की अगैती एवं देर से होने वाली दोनों फसलों को भारी लाभ पहुंचेगा। फसलों में कीड़ों का प्रकोप भी कम हो जाएगा।

-सन्तोष मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी कृषि, मु.बाद गोहना

-इस बारिश से लाभ ही लाभ है, अभी कोई नुकसान नहीं है। इस समय की सब्जियाँ भी प्रायः छाजन वाली ज्यादा लगाई गई हैं, इसलिए उन्हें भी कोई विशेष नुकसान नहीं होगा।

-किसान परमहँस मौर्य, शमशाबाद

-यह बारिश बहुत जरूरी थी। इस एक अच्छी बारिश ने धान के लिए संजीवनी प्रदान कर दिया है। जो थोड़े बहुत धान की बालियां निकल चुकी हैं उन्हें कुछ नुकसान होता यदि बारिश के साथ तेज हवा भी चलती, लेकिन ऐसा न होना शुभ संकेत है।

-किसान छेदी सिंह, चकजाफ़री

-इस बारिश ने छोटे-बड़े सभी किसानों को खुशहाल कर दिया है। इस अमृत वर्षा ने किसानों को राहत दी है। इससे फायदा ही फायदा है कोई नुकसान नहीं है।

-किसान विजय बहादुर, भतड़ी, चकभतड़ी

-कम बारिश से धान को जिलाना किसानों के लिए बड़ा मुश्किल था। इस बारिश ने किसानों का पता नहीं कितने पैसों का डीजल बचा दिया है। अब क्षेत्र की धान की फसलें पार हो जाएंगी। बस एक ही दिक्कत है कि बारिश होते ही करहाँ से जहानागंज जाने वाली दशकों से ख़स्ताहाल रोड पर चलना बेहद मुश्किल व जानलेवा हो जाता है।

-किसान पारसमणि, सद्धोपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post