जागरूकता कैम्प में पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य के बताए गए गुर, दी गयी दवाएं
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड मुख्यालय पर राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुपालक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें पशुपालकों को उनके पशुओं को स्वस्थ्य रखने की जानकारी दी गयी और वीरबैक कंपनी के सौजन्य से दवाएं वितरित की गई।
उक्त शिविर प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डॉ. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि पशुओं को प्रत्येक तीन से चार माह में पेट के कीड़े मारने की दवा एवं पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु अपने पशुओं को पोषक तत्व अवश्य दीजिए। साथ ही समय से विभिन्न रोगों के टीके अवश्य लगवाइए। पशुओं की संक्रामक चर्मरोग लम्पी हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। कहीं भी किसी पशु को लक्षण दिखाई देते ही अस्पताल से संपर्क करिये। इस बैठक में पशुपालकों को पशुओं की दवा बनाने वाली कंपनी वीरबैक की तरफ से समस्त पशुपालकों को निशुल्क कैल्शियम, पोषक तत्व इत्यादि वितरित किया गया।
पशुपालक गोष्ठी में डॉ. पंकज यादव, श्याम सुन्दर सोनकर, राजेश भारती, शिवम् कश्यप, पशुपालक मनिकराज सिंह, मिथिलेश यादव, पारस नाथ यादव, मो. आरिज, रामकुमार, शाकिब, अब्दुल रहमान इत्यादि उपस्थित थे।
Post a Comment