कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक क्विज बोर्ड



कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक क्विज बोर्ड


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के दिशा निर्देशन में इलेक्ट्रॉनिक क्विज बोर्ड का निर्माण किया है। इसके माध्यम से किसी प्रश्न का उत्तर उस प्रश्न के अंक के पास छूने से उसके उत्तर की बत्ती जल जाने से प्राप्त होता है।

बता दें कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सदैव जागरूक करने वाले सहायक अध्यापक राजीव मौर्या के द्वारा बच्चों को तरह-तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को विद्यालय के बच्चों ने इलेक्ट्रॉनिक क्विज बोर्ड बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और साथ में पठन-पाठन का एक प्रेरक उपाय भी ढूंढ निकाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post