भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने दलित बस्ती में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया प्रचार
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। सेवा पखवाड़ा के तहत विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 कमालचक में दलित माताओं एवं बहनों से संपर्क किया गया एवं उनसे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गयी।
भाजपा नेत्री और निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ संपर्क करते हुए बताया कि अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके जन-धन के खाते इसीलिए खोले गए हैं कि सरकार का पैसा सीधे आपके घरों तक पहुंचे। बिचौलिये आपका दोहन न कर सकें। पीएम किसान, पेंशन, सब्सिडी, छात्रवृत्ति, प्रतिपूर्ति, छूट सहित तमाम धनराशियाँ अब सीधे बिना किसी हेर-फेर के आपके बैंक खाते में आ रही हैं।
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का भी निर्धारित नियमानुसार आयुष्मान कार्ड बनने लगा है। इसका भी लाभ उठाकर 5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा निर्धारित रोंगो व अस्पतालों में मिलेगी।
संपर्क कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष लालजी वर्मा, मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण चौहान, अंकित सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment