करहाँ परिक्षेत्र में रही स्वच्छता अभियान की धूम



करहाँ परिक्षेत्र में रही स्वच्छता अभियान की धूम

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अन्तर्गत करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी वृहद स्वच्छता अभियान की धूम रही। सरकारी विद्यालयों, पंचायत भवनों, अमृत तालाबों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न रास्तों की सफाई हेतु खूब झाड़ू उठे। इस सफाई अभियान के द्वारा एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलने वाले सेवा पखवाड़ा का समापन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दो अक्टूबर को देश के लाल लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की संयुक्त जयंती पर स्वच्छ भारत के रूप में याद किया जाएगा।

करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ दर्जनों लोंगो ने मंडल के बूथ  नम्बर 231 देवसीपुर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू चलाये।

परिषदीय विद्यालय करहाँ में प्रधानाध्यापिका विमला सिंह, शिक्षक अंजनी यादव, शिक्षिकाएं सोनी वर्मा व पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। वहीं ग्रामप्रधान पूनम जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल एवं पंचायत सहायक नीरज मद्धेशिया के नेतृत्व में ग्राम सचिवालय सहित अनेक रास्तों की सफाई की गई।

सद्धोपुर में ग्रामप्रधान देवन्ती देवी व प्रतिनिधि कंचन सिंह, राजापुर में शीला सिंह व बसंत कुमार सिंह, सौसरवाँ में प्रधान हिन्दराज कुमार व ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार राय, सुहवल में ग्रामप्रधान मयंक सिंह पल्लू सहित तमाम ग्रामपंचायतों नेवादा, शमशाबाद, ओटनी, तिलसवाँ, याकूबपुर, भांटीकला आदि में कचरा मुक्त भारत अभियान में आम एवं खास लोंगो ने हिस्सा लिया। इस सफाई अभियान के माध्यम से जहाँ बरसात बाद होने वाले संचारी रोगों पर लगाम लगेगी वही दो अक्टूबर को देश के दो लाल गाँधी जी व शास्त्री जी को वास्तविक स्वच्छाँजली होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post