मेहंदी में प्रतिभा व रंगोली में बीएससी भाग एक की छात्राओं न जीता खिताब
करहां, मऊ। महाराजा सुहलदेव राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद में मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीए भाग-दो की प्रतिभा ने मेहंदी में एवं रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी भाग-एक की छात्राओं ने खिताब पर कब्जा किया।
महाविद्यालय के प्रबन्धक रामाश्रय सिंह के द्वारा विजेता छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर पंकज सिंह, नीरज सिंह महाविद्यालय के उपाचार्य शाहिद जमाल, बद्री सिंह, रामदरश चौहान, शाहिना परवीन, नीना चौरसिया, सृष्टि यादव, रिंकू यादव, सुमैया परवीन, छोटेलाल भारती, राधेश्याम, संजीव सिंह, सुनील कुमार, अमृता सिंह सहित विभिन्न कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment