विदेश में मृत युवक का शव आते ही परिवार में मचा कोहराम, ग्रामवासियों की जुटी भींड

विदेश में मृत युवक का शव आते ही परिवार में मचा कोहराम, ग्रामवासियों की जुटी भींड

-मृत्यु के 13वें दिन सऊदी अरब से शव पहुंचा नगपुर

-गांव में पसरा मातम, बेटी-बेटा के शादी की हसरत रह गयी अधूरी

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के रानीपुर थानांतर्गत नगपुर गांव के मूल निवासी युवक का शव विदेश से 13वें दिन घर आते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पूरे गांववासी जहां शव के अंतिम दर्शन को टूट पड़े वहीं मृतक स्कंद की बेटे-बेटी की शादी करने की हसरत अधूरी रह गयी।

ज्ञातव्य हो कि उक्त गांव निवासी स्कन्द कुमार उर्फ बिक्कू मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामधनी मौर्य उम्र लगभग 52 वर्ष सऊदी अरब के एक निजी फर्म में नौकरी करते थे। विगत 09 अक्टूबर को उनका वहां अज्ञात कारणों से निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर स्वजन बदहवास हो गए जबकि ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पार्थिव शरीर लाने की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंततः मृत्यु के 13वें दिन शव गांव लाया जा सका।

लखनऊ एयरपोर्ट से एम्बुलेन्स द्वारा शव आने पर स्वजन में कोहराम मच गया तथा अंतिम दर्शन के लिए ग्रामवासी टूट पड़े। पत्नी उषा देवी, छोटे भाई विजय मौर्य, बेटा रामसिंगार मौर्य, बेटियां गायत्री, रागिनी और चांदनी मौर्या का रो-रो कर बुरा हाल था।

ग्रामवासी अरुण त्रिपाठी, आशीष चौधरी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, श्रीकांत मौर्य व आनंद मद्धेशिया ने बताया कि स्कन्द बहुत ही अच्छे स्वभाव के सज्जन और मिलनसार व्यक्ति थे। हमेशा दूसरों के सुख-दुख की फिक्र किया करते थे। बड़ी दो बेटियों गायत्री मौर्या और रागिनी मौर्या की शादी करके अस्वस्थ रहने के बावजूद बेटा रामसिंगार मौर्य और छोटी बेटी चांदनी मौर्या की शादी करने के लिए पैसा इकट्ठा करने की खातिर न चाहते हुए भी सऊदी अरब में काम करते थे। लेकिन मालिक को कुछ और ही मंजूर था। बेटा-बेटी की शादी की हसरत अधूरी रह गयी और जहां डोली सजने की बारी थी वहीं से आज ग़मगीन माहौल में पिता स्कन्द कुमार मौर्य की अर्थी उठी। देर शाम उनका अंतिम संस्कार ग़ाज़ीपुर स्थित गंगा तट पर किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post