अवैध अतिक्रमण पर फिर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर एक फिर गरजा है। बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना कैलेंडर तिराहा से सब्जीमंडी रोड तक नायब तहसीलदार गौरव कुमार शाह के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों और अतिक्रमण टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान अपने दुकान के सामने करकट, चबूतरा, सीढ़ी आदि बनाकर कब्जा करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए उनके अवैध निर्माण हटाया गया।
अतिक्रमण करने वाले में दुकानदारों में अपरा तफरी मची रही। पटरी, रेहड़ी दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों लोगों के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहा। नगर पंचायत कर्मियों के नेतृत्व में टीम ने सघन अभियान चलाया। कई जगह पर सीढ़ी ,चबूतरा, वाशिंग सेंटर के लिए बनाए गए पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पहले ही दुकानदारों को नोटिस दी जा चुकी है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे और भी सघन अभियान चलाकर चौक, मुख्य बाजार, करहा रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण रहने नहीं दिया जाएगा। टीम में सुग्रीव लेखपाल, रामजन्म लेखपाल, गुंजन श्रीवास्तव, शहजाद, अन्य कर्मी पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Post a Comment