पिकअप से कुचलकर से मजदूर की मौत, चालक फरार
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत टिपक्काबाद सुरहुरपुर में पिकअप से कुचलकर एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया जबकि पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौजूद लोंगो ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृत वीरेंद्र पुत्र शिवचंद उम्र लगभग 46 वर्ष उक्त कोतवाली के करहां का निवासी है। वह मुहम्मदाबाद गोहना सब्जी मंडी में पल्लेदारी के रूप में मजदूरी करके साइकिल से गुरुवार प्रातः लगभग 10:15 पर घर जा रहा था। मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर टिपक्काबाद सुरहुरपुर स्थित एक मैरिज हाल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उसे पीछे से कुचलते हुए फरार हो गया।
मृत शिवचंद के परिवार में पत्नी सहित तीन बेटियां और एक बेटा है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
Post a Comment