मऊ सहित देशभर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमें लोग

मऊ सहित देशभर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमें लोग


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। दिल्ली एनसीआर सहित यूपी, उत्तराखंड और बिहार सहित मऊ जनपद व इसमें करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न गाँवो में भी देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे जग रहे लोग डरकर घर से बाहर निकल गए और सो रहे लोंगो को लगा कि कोई उनका बेड, बिस्तर व चारपाई हिला रहा है। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पूर्वांचल में मीरजापुर, आजगमढ़, मऊ, चंदौली, जौनपुर सहित कई जिलों में भूकंप का असर रहा। लोग इंटरनेट मीडिया पर घरों में लगे पंखे, झूमर हिलने का वीडियो शेयर करने लगे।

बताया गया है कि इसका केंद्र नेपाल में रहा। रिक्टल स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 रही। वाराणसी में रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जबकि करहाँ परिक्षेत्र सहित जनपद के अन्य हिस्सों में 11 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 37 मिनट तक इसके तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने-अपने इष्ट का स्मरण करने लगे। देर रात से ही इसकी चर्चा, अनुभव और जानकारी लोग सोसल मीडिया पर करते नजर आए। कुछ लोग इसे झूठा भी बता रहे थे लेकिन कुछ ही पलों में समाचार वायरल हो गया कि नहीं वास्तव में भूकंप के झटके उत्तर भारत मे महसूस किए गये। इसका केंद्र संभवतः नेपाल का कोई स्थान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post