तय समय सीमा में नहीं बना करहाँ जहाँनागंज रोड; विभाग द्वारा लगा बोर्ड, हो रहा ट्रोल


कार्यदायी संस्था साबित हुई फिसड्डी, निर्धारित समय में सड़क न बनने से क्षेत्रवासी निराश


वर्षों से ख़स्ताहाल करहां-जहानागंज मार्ग की निर्माण अवधि पूरी


करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। दो दशकों से खस्ताहाल दो जिलों मऊ और आजमगढ़ को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण करहां-जहानागंज की सड़क निर्धारित समयावधि में पूरी नहीं हो सकी है। कार्यदाई संस्थाओं द्वारा तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं कर पाने से क्षेत्रवासियों में भारी निराशा फैल गई है। विभाग द्वारा लगाया गया बोर्ड स्वयं को ही मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है और कार्यदायी संस्था सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो रही है।


ज्ञातव्य हो कि जिले की 16 सड़कों के साथ करहां-जहाँनागंज रोड का एफडीआर तकनिकि से बनना सुनिश्चित हुआ। क्षेत्रवासियों में आशा की लहर दौड़ पड़ी कि अब 23 वर्षों से जिले की सबसे खराब सड़कों में शुमार इस सड़क के दिन प्रगतिशील तकनीकि से बहुरेंगे। लेकिन संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा स्वयं निर्धारित तिथियों एवं बजट से सजा बोर्ड आज खुद उसे ही मुंह चिढ़ा रहा है। बोर्ड में निर्धारित 7.20 किमी. के सड़क निर्माण के लिए 905.45 लाख की अनुमानित लागत व 66.42 लाख की पंचवर्षीय अनुरक्षण लागत अंकित है। निर्माण कार्य के प्रारंभ होने की तिथि 09 अक्टूबर 2022 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 08 अक्टूबर 2023 अंकित है। जिसकी समय सीमा समाप्त हुए लगभग एक माह बीत गए।



कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पीआईयू व अधिशासी अभियंता मऊ अपने ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में फिसड्डी साबित हुआ है। ठेकेदार प्रकाश कंस्ट्रक्शन की लेटलतीफी को उक्त बोर्ड मुंह चिढ़ा रहा है। इस बोर्ड को दिखाते हुए तमाम लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं, जबकि इस रोड के किनारे वाले दर्जन भर गांवों के नागरिकों में भयंकर निराश छा गयी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post