करहाँ-मऊ की बिटिया ने जीता नेशनल कूडो प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल, हर्ष का माहौल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां की बिटिया आराध्या मौर्या ने सूरत में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया है और अपने माता-पिता, परिवार, खेल प्रशिक्षक, शिक्षकों सहित क्षेत्र व जिले का नाम रौशन किया है।
करहां गांव स्थित चन्द्रजीत मौर्य एवं अदिति मौर्या की चिल्ड्रेन स्कूल आज़मगढ़ में पढ़ने वाली कक्षा 5 की छात्रा आराध्या मौर्या आईटीएमएमए एकेडमी आजमगढ़ में कूडो का प्रशिक्षण प्राप्त करती है। बिटिया के पिताजी समाज कल्याण विभाग आज़मगढ़ में कार्यरत हैं जबकि माताजी गृहणी हैं। आज़मगढ़ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ते हुए उसने 6वीं प्रदेश स्तरीय कूडो चैम्पियनशिप गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच चली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। तत्पश्चात् अभिनेता अक्षय कुमार के तत्वाधान में आयोजित 15वीं नेशनल कूडो प्रतियोगिता 2023-24 के लिए 26 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच वीर नारमद साउथ गुजरात विश्वविद्यालय सूरत गुजरात में चल रही प्रतियोगिता में अपनी 11 की आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसने 26 अगस्त 2023 को आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगित में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
गोल्ड मेडल जीतने की सूचना प्राप्त होते ही करहां सहित आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष का वातावरण छा गया। आसपास के लोग बिटिया के पैतृक निवास पर पहुंचकर स्वजन को बधाईयां देने लगे। बिटिया के बड़े पिता चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि वह पदक जीतकर गुजरात से शुक्रवार को वापस घर आ जायेगी। परिवार में बड़ी माताजी सुलेखा मौर्या, बड़े पिता डॉक्टर राणाप्रताप मौर्य, चाचा इंद्रजीत मौर्य सहित सभी स्वजन स्वागत की तैयारी में लगे हैं। ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह, अधिवक्ता बालेन्द्र भूषण सिंह, डॉक्टर ममता सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी, निवर्तमान भाजपा प्रत्यासी अखंड प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल, प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल, पंकज त्रिपाठी, सुनीता यादव, एखलाक अहमद, शकुन्तला चौहान, डॉक्टर अनुराग सिंह, गीता देवी, आनंद गुप्ता, अविनाश ठाकुर, सुधाकर यादव, लखेन्द्र चौहान, आसिफ अहमद, सूर्यकांत मौर्य, राहुल मद्धेशिया, बृजेश यादव आदि ने बिटिया की स्वर्णिम सफलता की बधाई दी है और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment