ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज

ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अन्तर्गत तिलसवां की रहने वाली लड़की की लगभग 11 साल पूर्व हुई शादी में दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। दहेज में एक लाख नकद और फ्रिज आदि की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक यातना दी गई।  विवाद के चलते पत्नी मायके रह रही थी तो पति ने दूसरी शादी कर लिया। जानकारी के बाद पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में पति, सास, ससुर और तीन ननदों समेत 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी और पीड़िता  के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चक तिलसवां गांव निवासी किरण पुत्री राम बच्चन की शादी 1 जून 2012 को आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र  अंतर्गत चौकी ग्राम निवासी अखिलेश पुत्र सोनई के साथ  हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में पीड़िता के मायका पक्ष से लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद दहेज का सामान सोने चांदी के जेवर आदि उपहार दिए गए थे।शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में दहेज में एक लाख और फ्रिज की मांग को लेकर  ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सूचना पर मायके वाले ससुराल वालों को समझने का प्रयास किया लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई। अनबन के चलते विवाहिता कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। लगभग 11 साल बाद भी विवाहिता को कोई संतान नहीं हुई तो उसे बांझ कहकर पति अखिलेश ने प्रयागराज जनपद में अपनी दूसरी शादी कर लिया। पति द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी  पर पीड़िता ने मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में पति अखिलेश, ससुर सोनई, सास कलावती और तीन ननदों सहित 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में मुकदमा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post