वोटर चेतना अभियान की सफलता के लिए जुटे कार्यकर्ता

वोटर चेतना अभियान की सफलता के लिए जुटे कार्यकर्ता


करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे वोटर चेतना अभियान की सफलता के विशेष तिथि 3 दिसंबर को कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे रहे। इसके माध्यम से विभिन्न बूथों पर वोटरों को एक-एक मत के महत्व के बारे में बताते हुए प्रारूप 6 भरवाकर जमा करवाया गया। 

मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के बरहदपुर व बनियापार प्राथमिक पाठशालाओं एवं कस्बा स्थित बीआरसी के बूथों पर बीएलओ सहित पार्टी के कार्यकर्ता लगे रहे। मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान के नेतृत्व में सुभाष चौधरी, लालजी वर्मा, नंदलाल सोनकर, जनार्दन शर्मा, श्याम चौबे एवं विजेंद्र पटेल आदि लोगों ने बरहदपुर ग्राम सभा में भी एक-एक वोट का महत्व बताते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए बूथ पर ले गए एवं उनके परिवार में नए वोटरों को शामिल कराने के लिए नामांकन फॉर्म भरवाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post