गौपूजन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन



गौपूजन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ग्रामसभा तुलसीपुर कुढवा में पशु पालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें आगत गणमान्य अतिथियों ने गौपूजन कर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में 493 पशुओं की निश्शुल्क जांच कर उपचार किया गया एवं संबंधित दवाईयां उपलब्ध करायी गयीं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, विशिष्ट अतिथिद्वय मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, अनुसूचित मोर्चा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहं आशीष चौधरी ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया एवं श्रद्धापूर्वक गौपूजन किया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर सतीश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लगे पशु आरोग्य मेले में क्षेत्र के दर्जन भर गांवो के पशुपालकों के पशुओं एवं पोल्ट्री संबंधित 493 जीवों का निःशुल्क उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस ब्लाक में तीन पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। मेले में पशुपालकों को विभागीय योजनाओं, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, कृत्रिम गर्भाधान योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई।

पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय सिंह ने पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया। डाक्टर अमित कुमार सिंह ने पशु आरोग्य मेले में पशु पालन विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी एवं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया।

इस अवसर पर पशु डाक्टर चौधरी चरण सिंह यादव, डाक्टर कन्हैया लाल, डाक्टर राजेश यादव, वेट फार्मासिस्ट श्याम सुन्दर सोनकर, द्विजेंद्र राय, संदीप सिंह, शिवम् कश्यप, अमित यादव, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post