करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भदीड़, कोठिया, हिंडोला व देवरिया खुर्द में शुक्रवार को भव्य विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर सीता राय, पूर्व चेयरमैन व विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद ने सभी को विकसित भारत का संकल्प दिलाया तथा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोंदभराई की। सबने मिलकर मोदी की गारंटी वैन का प्रसारण व ड्रोन द्वारा फसलों में दवा के छिड़काव का प्रदर्शन देखा।
उक्त कार्यक्रमों के नोडल पशु चिकित्सक डॉक्टर यादव राजेन्द्र राजाराम व सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह सूरज, विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला एवं मंडल अध्यक्ष रामसरण चौहान ने किया।
Post a Comment