बेसहारा गोवंश बन रहे सड़क हादसों के कारण, चट्ट कर जा रहे किसानों की फसलें
सरकारी निर्देशो की हो रही अवहेलना, उपाय नाकाफी
करहां (मऊ) : सरकार व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बेसहारा गोवंश इस घने कुहरे में जहां सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बने हुये हैं वहीं किसानों की फसलों की बर्बादी के भी कारण बने हुये हैं। तमाम सरकारी इंतजाम और निर्देश नाकाफी साबित हो रहे हैं।
वाकया मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस क्षेत्र के तिलसवां और नगपुर स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थलों के बावजूद स्थिति भयावह है। इसके संचालकों का कहना है कि निर्धारित संख्या पूरी हो चुकी है। घने कुहरे में सड़कों पर बेखौफ घूमते बेसहारा गोवंश निश्चित ही किसी भयंकर हादसे के कारण बन सकते हैं। क्षेत्र के टड़वा, जमुई, करहां, माहपुर, परवा, दरौरा, शमशाबाद, नगपुर, दपेहड़ी, दतौली, नेवादा, भतड़ी तमाम ऐसे गांव हैं जहां सर्द मौसम में रात-दिन किसानों को अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। किसान रामजीत यादव, अंजनी सिंह, बहादुर यादव, चंद्रपाल चौहान, सुबाशंकर सिंह, रामसोच चौहान, जयप्रकाश यादव, प्रभुनाथ राम, विनोद यादव, उदयी सरोज, कुमार राम, संतोष सिंह आदि का कहना है कि रवि की फसलों के उगने के साथ ही छुट्टा पशुओं की जैसे बाढ़ सी आ गई है। रही सही कसर नीलगाय पूरी कर दे रही हैं। इनके उपद्रव से कई गांव त्रस्त हैं। सभी ने जिम्मेदार अधिकारियों और विभागों से बेसहारा गोवंश पर नियंत्रण की गुहार लगाई है। कहा कि यही स्थिति रही तो खेती करना और कहीं आना जाना मुश्किल होगा।
करहां निवासी सुशील मौर्य एक जनवरी को अपनी निजी बोलेरो से आजमगढ़ से घर आते समय जमुई में मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर रात के नौ बजे अचानक सड़क पर आये गोवंश से दुर्घटना ग्रस्त हो गये। जिसमे चालक सहित सवार चार अन्य महिलाएं चोटिल हो गईं। इनका प्राथमिक उपचार स्थानीय बाजार के निजी चिकित्सालय में किया गया। इस घटना में सवार लोंगो की अपेक्षा गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई, जिसकी मरम्मत आजमगढ़ स्थित वर्कशॉप में हो रही है।
अभी 14 जनवरी शाम करीब 04:30 बजे सठियांव निवासी दो बाइक सवार युवक मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मार्ग पर टड़वा में सरसों के खेत से अचानक सड़क पर आए गोवंश से टकराकर घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोंगो ने ई-रिक्शा से सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल दो दिन बाद उनके परिजन ले गये।
Post a Comment