प्रत्येक योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है मोदी सरकार : राव इंद्रजीत सिंह
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, इज्जत घर आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 6 गर्भवती महिलाओं की गोंदभराई भी की।
कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाता था। अब किसी भी योजना का पूरा लाभ हर व्यक्ति को बिना किसी बिचौलिये के सीधे खाते में प्राप्त हो रहा है। आप सभी मिलकर मोदी जी के हाथों को 2024 में मजबूत करें एवं घोसी लोकसभा में भाजपा का उम्मीदवार जीता कर भेजें। मैं स्वयं सरकार बनने पर पुनः इस गांव में आऊंगा और यह लोकसभा भी पूरी तरह से विकसित भारत के साथ जुड़कर रहेगा।
इसके पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आस्था के केन्द्र कोठिया धाम पहुंचें। वहां उन्होंने ब्रह्मलीन संत रामकृष्ण जी महाराज की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन व माल्यार्पण किया। ततपश्चात स्वच्छ तीर्थ महाभियान के तहत झाड़ू लगाकर सफाई की। भदीड़ स्थित रामलीला मंच के मुख्य समारोह में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पशु चिकित्सक डॉक्टर यादव राजेन्द्र राजाराम के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर लोंगो को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। मुख्य अतिथि ने सभी के साथ मिलकर विकसित भारत का संकल्प लिया।
ग्राम प्रधान गौरी राजभर, सचिव नरेंद्रप्रताप मणि, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह टिंकू, स्नातक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के विधानसभा प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह माखन, राहुल सिंह आदि ने मुख्य अतिथि सहित आगत गणमान्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह सूरज ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित रहे।
Post a Comment