साइबर टीम ने 06 मोबाइल ट्रैस कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा

साइबर टीम ने 06 मोबाइल ट्रैस कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में साइबर पुलिस की सक्रियता से रविवार को 6 मोबाइल ट्रेस कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल पाकर उनके धारकों में प्रसन्नता देखी गयी।


मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व मुहम्मदाबाद गोहना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल मुहम्मदाबाद टीम द्वारा गुम हुई मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैस कर कुल 06 मोबाइल बरामद की गई।  इन्हें इनके मालिको सुनील गुप्ता सौसरवां, अजय प्रताप सिंह बनियापार, रंजीत कुमार अलाउद्दीनपुर, विनय सिंह क्यामपुर, छेदी यादव चेरूईडीह, दीनानाथ भातकोल को बुलाकर सौंप दिया गया। मोबाइल धारकों ने संतोष एवं खुशी जाहिर करते हुए समस्त पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post