आगजनी में बाँसफोर समाज के 4 आशियानें जलकर खाक

आगजनी में बाँसफोर समाज के 4 आशियानें जलकर खाक


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व थानांतर्गत तिलसवां ग्रामसभा में अस्थायी रूप से रह रहे बांसफोर समाज के लोंगो के चार आशियानें भोर में जलकर खाक हो गये। हालांकि इनमें रहने वाले लोग तो समय रहते बच गए लेकिन एक मुर्गी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पड़ोस के गांव बरहतिल निवासी बांसफोर सोहन, पप्पू, संजय और नंदलाल तिलसवां में अस्थायी रूप से झोपड़ी व घर बनाकर रहते थे। भोर में 03 बजकर 30 मिनट के आसपास अचानक अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गयी। जो बहुत ही कम समय मे आसपास की चार झोपड़ियों में फैल गयी। जबतक ग्रामवासी जुटते तबतक इनका आशियाना जलकर खाक हो चुका था। इन झोपड़ियों में बेड, आलमारी, कपड़ा, बर्तन, चारपाई, साइकिल, चौकी, एक मुर्गी आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माधव सरोज मौके पर पहुंचे और लेखपाल को जांच-पड़ताल के लिए सूचना दिए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post