एफडीआर निर्मित सड़क एक अदद पिच के लिये तरस रही, गिट्टी-मिट्टी-धूल से हो रही परेशाननी

एफडीआर निर्मित सड़क एक अदद पिच के लिये तरस रही, गिट्टी-मिट्टी-धूल से हो रही परेशानी

गर्मी एवं पछुवां हवा बढ़ने से धूल-धूसरित सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां से जहानागंज एफडीआर तकनीकि से समतलीकरण हुई सड़क पर महीनों बाद भी डामर नहीं चलाया गया। यह रोड महीनों से एक अदद पिच के लिए तरस रही है। इधर बढ़ती गर्मी और पछुवां हवा के बहने से धूल उड़ने लगी है। चूंकि यह मार्ग आजमगढ़ और मऊ सीमा को जोड़ने वाली एक प्रमुख मार्ग है। इसलिए इसपर यात्रा करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह मार्ग दो जनपदों की सीमाओं को जोड़ने के अलावा लगभग 50 गांवो को जोड़ने का भी काम करता है।  क्षेत्रीय नागरिक विष्णुकांत श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप, गोल्डी कुमार, वीरेंद्र राजभर, प्रमोद यादव, कंचन सिंह, विवेक कुमार, माधव सरोज, बसंत कुमार सिंह, रविंद्र राजभर आदि ने संबंधित कार्यदायी संस्था से इसपर शीघ्रातिशीघ्र डामर चलाकर कार्य पूर्ण करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post