अली अकरम अध्यक्ष व अशोक कुमार मंत्री निर्वाचित
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के बीच हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर सीधा एवं मंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। तहसील अधिवक्ता एशोसिएशन के पुस्तकालय भवन में मतगणना हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर अली अकरम ने अपने प्रतिद्वंद्वी फिरोज अहमद को 22 के मुकाबले 36 मत पाकर 14 मत के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं मंत्री पद पर अशोक कुमार भी 36 मत पाकर विजेता घोषित हुए जबकि आफताब आलम को 12 व उदयभान को 10 मतों से संतोष करना पड़ा।
इसके अलावा उपाध्यक्ष, सहमंत्री, कोषाध्यक्ष और आडिटर पद पर क्रमशः विजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, आफताब खां व संजय शर्मा निर्विरोध निर्वाचन हो गये। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए खालिद जमाल, सैयद अली इमदाद ज़ैदी, गुलाबचंद व उमाशंकर यादव तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए मुनव्वर, संजीव कुमार व सतवंत कुमार भी निर्विरोध चुने गये। इस चुनाव के मतदान अधिकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। परिणाम के बाद उत्साहित अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनके पक्ष में नारेबाजी की। विजयी पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करने का मौका प्रदान करने के लिए सबका हृदय से आभार है। हम सभी एकजुट होकर बार के हित व विकास के लिए कार्य करेंगे।
Post a Comment