बेसिक के बच्चों ने शिवरूप धारण कर मनाई होली

बेसिक के बच्चों ने शिवरूप धारण कर मनाई होली


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के माहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने शनिवार को सायंकाल शिवरूप धारण कर हर्षोल्लास पूर्वक रंगों का महापर्व होली उत्सव मनाया।


बता दें कि इस समय बेसिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। शनिवार को लिखित परीक्षा के अंतिम दिन और होली के अवकाश होने की खुशी में बच्चों ने काशी की परंपरा की तर्ज पर होली मनाई। सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के निर्देशन में छात्र अमित एवं ओमकार ने शिवरूप धारण किया एवं उत्साहपूर्वक एक दूसरे को रंग-गुलाल-अबीर लगाकर गले मिले।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने बच्चों का मुंह मीठा कराके विदा किया। बताया कि होली उत्सव बैर-भाव भूलकर एक दूसरे से मिलने का उत्सव है। इस अवसर पर हमें कुरीतियों से बचना चाहिए एवं प्राकृतिक रंगों के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर नीलिमा यादव, अभिषेक सरोज, गौतम विश्वकर्मा, नीलम पांडेय आदि सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post