पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर प्लाई लदा ट्रक बना आग का गोला

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर प्लाई लदा ट्रक बना आग का गोला



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के रानीपुर थानान्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शमशाबाद याकूबपुर अंडरपास के ऊपर 272.6 किमी की लोकेशन पर मंगलवार अलसुबह लखनऊ की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा प्लाई लदा ट्रक आग का गोला बन गया। जबतक स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन और फायर बिग्रेड पहुँचे तबतक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। हालांकि चालक और खलासी बाल-बाल बच गये।

सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर हरियाणा से प्लाई लादकर पटना की तरफ जा रहा ट्रक का अगला टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते ट्रक धू- धू कर जलने लगा। चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बाल-बाल बचाने में कामयाब रहे। मौके पर भारी भींड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर रानीपुर थानाध्यक्ष दल-बल सहित पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल में जुट गई। हालांकि फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँचने से पहले सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post