साबरीन सलमान का पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : जीवन में पहली बार वोटिंग के अधिकार के लिए मतदाता सूची में मेरा नाम आया हुआ है। जिसको देखकर मैं काफी उत्साहित और आनंदित हूं। मुझे अब अपने देश के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का एहसास हो गया है। हमारी यही तमन्ना है कि जब मैं अपना पहला मत जिसको दूं वह एक स्वच्छ छवि का हो और युवाओं की प्रमुख समस्याओं पर विचार करने वाला हो।
हमारे जैसे देश में लाखों युवा हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। हमारा सबसे आग्रह होगा कि अपने पहले मत का महत्व समझते हुए युवा, किसान, व्यापारी, गरीब, मजलूम, महिलाएं सबकी सुधि लेने वाले सांसद व सरकार का चुनाव करें ताकि हमारा क्षेत्र, समाज व देश विकास की राह पर आगे बढ़ चले।
-साबरीन सलमान, एमएससी छात्रा.. बरईपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ
Post a Comment