छेदी सिंह बुच्ची दादा के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ) : हमारा सांसद भारतीय धर्म व संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाला एवं स्वच्छ व ईमानदार छवि का होना चाहिये। ऐसा व्यक्ति जो किसान हित, महिला सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार देने वाला हो। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा जागरूक रहने वाले एवं हमेशा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को ही सांसद चुना जाना चाहिए।
हम सबकी जिम्मेदारी हैं कि हम योग्य प्रत्याशी का चयन सांसद के रूप में कर देश की प्रगति एवं विकास में सहायक बनें। हमें अपने सांसद से यह उम्मीद करनी चाहिए कि वह क्षेत्र की जनता के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे तथा रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था करे।
-छेदी सिंह बुच्ची दादा संतजी, कृषक.. चकजाफरी, मऊ
Post a Comment