मदरसा शिक्षक लोकतंत्र के महापर्व पर करेंगें शत-प्रतिशत मतदान
जागरण के 'मतदाता है भाग्यविधाता' की मुहिम पर मदरसा मंबऊल ओलूम के अध्यापकों ने लिया संकल्प
करहाँ (मऊ) : लोकसभा के चुनाव रूपी लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की ओर से आयोजित 'मतदाता है भाग्य विधाता' कार्यक्रम के तहत खैराबाद बाजार स्थित मदरसा मंबऊल ओलूम में अध्यापकों ने मतदाता जागरूकता अभियान का संकल्प लिया। वहां के नाजिमे आला हाफिज अब्दुलहई ने मतदान का महत्व बयान करते हुये सभी मदरसा शिक्षकों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर हाफ़िज़ अब्दुलहई ने कहा कि मतदान वाले दिन अपने-अपने परिवार, दोस्तों, सगे संबंधियों के साथ पास पड़ोस में रहने वाले लोगों के अलावा बुजुर्ग सदस्यों को भी राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी मतदाताओं का एक-एक मत इस चुनाव में राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। हिंदुस्तान की समस्त जनता को अपने मत के महत्व को समझना चाहिए।
प्रत्येक नागरिक के साथ हमें अपने आप पर गर्व हो कि इस महापर्व में हम सभी को अपना मतदान करने का सौभाग्य मिला है। सभी मतदाताओं को पोलिंग वाले दिन दैनिक जागरण के मतदाता है भाग्य विधाता कार्यक्रम के तहत मतदान करने के बाद ही दूसरा कोई कार्य करना चाहिए। मतदाता की ओर से किए गए एक-एक मतदान से अपने राष्ट्र के निर्माण में एक अहम किरदार निभाना है।
इस मौके पर संकल्प लेने वालों में मआज अहमद, हाफिज वहीदुज्जमा, मौलवी इकबाल अहमद, मौलवी जमशेद अहमद, मास्टर शाकिर मौलाना, निसार अहमद, इश्तियाक अहमद, मौलाना अल्ताफुर्रहमान, कलीम अहमद, अंसारुलहक, हाफिज असरार अहमद, मौलाना नईमुर्रहमान, इश्तियाक अहमद, हाफिज़ शहबाज अहमद, हाफिज नसीम अख्तर, हाफिज हबीबुर्रहमान, हाफिज मोहम्मद हाशिम आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment