55.6 प्रतिशत मतदान के साथ संपन्न हुआ 07 चरणों का महासंग्राम, एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार
करहाँ (मऊ) : 70 लोकसभा क्षेत्र घोसी में अंततः 55.6 प्रतिशत मतदान के साथ सात चरणों से चला आ रहा महासंग्राम पर विराम लग गया। वहीं शाम 07 बजे से विभिन्न एग्जिट पोल में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा किया जा रहा है।
जिले के मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अंतर्गत करहां परिक्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जहां सुबह लंबी कतारें एवं शीघ्र मतदान करने की चाहत दिखी, वहीं 12 बजते-बजते बूथ पर इक्का-दुक्का लोग देखे जा रहे थे। पुनः शाम होने के बाद एक बार फिर मतदाता बढ़ गये।
इस बार बूथ पर वृद्धों, दिव्यांगों और बीमार मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था से यह लोग संतोष का अनुभव कर रहे थे। जहां उक्त विधानसभा में प्रातः 09 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं यह आंकड़ा 11 बजे तक 28 प्रतिशत, 01 बजे तक 38 प्रतिशत व 05 बजे तक 55 प्रतिशत तक पहुंचा। अंततः कुल 55.6 प्रतिशत मतदान के साथ वोटिंग समाप्त घोषित की गई।
Post a Comment