नवविवाहिताओं ने पतियों संग सज-धज कर किया मतदान

नवविवाहिताओं ने पतियों संग सज-धज कर किया मतदान

करहाँ (मऊ) : विभिन्न वर्ग के मतदाताओं सहित आधी आबादी का हिस्सा बनी नव विवाहिताओं ने घूंघट की ओट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई दुल्हनों को अपने पति के संग हंसी-खुशी वोट डालने जाते देखा गया।

इसी क्रम में करहां ग्राम पंचायत के घुटमा ग्रामसभा निवासिनी नवविवाहिता आरती ने पति रतनलाल के साथ ससुराल में प्रथम बार मतदान किया। कहा कि देश के चहुमुंखी विकास व गांव, गरीब, मजदूर की समस्याओं को दूर करने के लिए मतदान किया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post