भूमिगत पाइपलाइन के स्थान पर बना जानलेवा गड्ढा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के दरौरा गांव स्थित गद्दोपुर-पलिया रोड के पास हर घर नल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन को ठीक ढंग से नहीं पाटने के कारण जानलेवा गड्ढा बन गया है जो किसी समय आने-जाने वालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने इसे भरने की अपील की है।
बता दें कि विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन बिछाकर मिट्टी भरने की बस खानापूर्ति की गई है। पहली बरसात में ही इसकी कलई खुलनी शुरू हो गयी है। पाइप डालकर लापरवाही पूर्वक मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। इससे जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ठेकेदारों व कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करते हुए पाइपलाइन के गड्ढों को भरवाने का अनुरोध किया है।
Post a Comment