तेजस्विता व आदर्श मौर्या ने प्रधानमंत्री चुनने के लिए किया पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : लोकसभा घोसी के मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अंतर्गत करहाँ गाँव निवासिनी नवमतदाता बनी तेजस्विता मौर्या व आदर्श मौर्य ने देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए अपना पहला मतदान किया। तेजस्विता व आदर्श मतदान करने के बाद काफी उल्लसित नज़र आये।
तेजस्विता मौर्या ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का ही नहीं है। यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और वैश्विक स्तर पर एक विश्वप्रसिद्ध राजनेता को चुनने का महापर्व है। दोनों ने बताया कि आज बचपना से निकलकर जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हुआ। तेजस्विता वर्तमान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहकर अपने चाचा डाक्टर आर.पी. मौर्य के निर्देशन में मेडिकल की तैयारी कर रही हैं। जबकि आदर्श इस समय सिविल सेवा की तैयारी में लगे हैं।
आदर्श मौर्य ने कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आज मैने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रथम बार लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट दिया।
Post a Comment