जमीनी विवाद में फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध रिवाल्वर और तमंचा बरामद.. भेंजा गया जेल..
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के खुशामदपुर गांव में विगत 19 जून को जमीनी विवाद में मारपीट और फायरिंग की घटना में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को हल्की मुठभेड़ के बाद मंडईया चट्टी से कोलौरा गांव जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों पर जमीनी विवाद में विपक्षी के समर्थको को जान से मारने की नीयत से फायरिंग का आरोप है।
इस संबंध में शनिवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार डॉक्टर अजय विक्रम सिंह और कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खुशामदपुर निवासी अंतू यादव और सूर्यनाथ यादव के परिवार के बीच जमीन का विवाद है। 19 जून को विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को शांति भंग के अंदेशा में चालान किया था। जमानत से छूटने के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के समर्थकों को जान से मारने की नियत से फायरिंग किया था। इस संबंध में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
फायरिंग के वांछित आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को क्षेत्र के मंडैया चट्टी से कोलॉरा रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से आ रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में तीनों के पास से 32 बोर की रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ दो तमंचा और जिंदा कारतूस मिला। गिरफ्तार किए गए रामप्रवेश यादव, मनोज यादव और विनोद यादव पुत्र अंतू यादव निवासी खुशामदपुर सगे भाई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमीनी विवाद में हमारे विपक्षी परिवार का साथ देने वाले गांव के ही अजय यादव और अजीत यादव पुत्र श्रीचंद यादव को जान से मारने को लेकर तीन अन्य साथियों के साथ फायरिंग किया था, लेकिन सभी बच गए। घटना में शामिल अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी क्यांपुर, मोनू यादव पुत्र राजेश यादव निवासी जमालपुर और अमर यादव पुत्र मनोज यादव निवासी गांव खुशामदपुर थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना अभी फरार है। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Post a Comment