जमीनी विवाद में मारपीट, 5 घायल, 6 के खिलाफ़ केस दर्ज

जमीनी विवाद में मारपीट, 5 घायल, 6 के खिलाफ़ केस दर्ज

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मालव ग्राम पंचायत के पिटोखर ग्रामसभा में पुरानी घरोही के बंटवारे के विवाद में गुरुवार की सुबह जमकर मारपीट हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों के विवाद में जहां एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष के छः लोंगो सहित कुछ अज्ञात पर भी विरुद्ध पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के दलित मुहल्ले में चंद्रशेखर और कुसुम देवी के बीच पुराने घरोंही में हिस्सेदारी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसके पहले भी इस विवाद को लेकर तनातनी हो चुकी थी जो पुलिस के दखल के बाद शांत हुआ। गुरुवार को एक पक्ष के द्वारा वहां चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर कहासुनी के बीच दोनों पक्ष मारपीट कर बैठे। इस बीच जमकर लाठी डंडा और ईंट पत्थर चला। जिसमें एक पक्ष के चंद्रशेखर, रामकुमार, राहुल, ऋषि कुमार आदि गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post