महानलकूप के ध्वस्त टैंक से दर्जनों किसानों की 50 एकड़ सिचाई बाधित

महानलकूप के ध्वस्त टैंक से दर्जनों किसानों की 50 एकड़ सिचाई बाधित

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत हलीमाबाद गाँव के सरकारी महानलकूप का टैंक जीर्ण-शीर्ण होकर दो महीने पहले ध्वस्त हो गया। इसके कारण दर्जनों किसानों की 50 एकड़ के करीब खेतो की सिचाई बाधित हो गयी। इनके द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद अबतक मरम्मत नहीं हुई। किसानों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर मरम्मत की अपील की है।

बता दें कि हलीमाबाद गाँव के महानलकूप संख्या-34 से दर्जनों किसानों के करीब 50 एकड़ खेतों में फसलों की सिचाई होती आ रही थी। समस्या से आज़िज़ ग्रामीणों का कहना है कि धान की नर्सरी का समय समाप्त हो गया और रोपनी का कार्य जोर-शोर से हर जगह चल रहा है। बताया कि इसके चलाने, देखरेख व मरम्मत को लेकर जहाँ संबंधित आपरेटर नहीं आते वहीं विभाग भी गहरी निद्रा में सोया हुआ है।

ग्रामीण किसान संजीव कुमार, हरिलाल, फिरंगी सोनकर, हरिश्चंद्र द्विवेदी, शंकर राम, संतोष कुमार, उमापति दूबे, सतीश कुमार, श्रीराम, नगदू चौहान, हरिमल, अरविंद, हरिलाल आदि ने संबंधित विभाग से शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की गुहार लगाई है ताकि धान की समुचित रोपाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post