नेत्र सर्जन डॉ. मनोज पांडेय व पवन मद्धेशिया को डीएम ने किया सम्मानित
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा सेवा सबसे पुनीत और अहम कार्य है। चिकित्सक लोगों को नया जीवन देता है। डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय व पवन मद्धेशिया ने हजारों लोगों की जिंदगी में नई रोशनी बिखेरा है, जिससे हजारों लोगों की जिंदगी में अंधेरा दूर हुआ है। डॉक्टर मनोज व डॉक्टर पवन मद्धेशिया जनपद के ऐसे चिकित्सक हैं, जिन्होंने आंखों की बीमारी खासकर मोतियाबिंद के इलाज में अब तक हजारों मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है।
चिकित्सा विभाग द्वारा दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत उनके सराहनीय कार्य के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि एक चिकित्सक का कर्तव्य है कि वह मरीज को उचित परामर्श और सही समय पर सही इलाज दे। डॉक्टर पवन मद्धेशिया न कह कि मऊ जनपद में चिकित्सा सेवा शुरू करने के दौरान उन्होंने अपने दादा स्वर्गीय राजाराम और पिता हरिद्वार गुप्ता द्वारा किए गए समाज सेवा और जन सेवा से प्रेरणा लेकर चिकित्सा कार्य शुरू किया ताकि लोगों को सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित दर्जनों चिकित्सक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment