देवघर सहित अनेक तीर्थ स्थलों के लिए निकला शिवभक्तों का समूह

देवघर सहित अनेक तीर्थ स्थलों के लिए निकला शिवभक्तों का समूह

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अन्तर्गत करहाँ के प्रख्यात वैराग्याश्रम मठ गुरादरी से रविवार को शिवभक्तों का एक बड़ा समूह देवघर सहित अन्य तीर्थ स्थलों के लिए निकला। बाबा घनश्याम दास कांवरिया संघ के सौजन्य 55 शिवभक्तों का यह समूह लगभग 15 दिन के बाद यात्रा से वापस आकर यहाँ एक महाभंडारे का आयोजन करेगा।

परम पावन सावन मास के सातवें दिन क्षेत्र के अनेक गांवों के 55 कांवरियों का एक बड़ा जत्था व्यवसायी व समाजसेवी अनिल भारद्वाज उर्फ़ सुमन के नेतृत्व में लग्जरी बस से बाबा बैजनाथ धाम रवाना हुआ। सभी ने बाबा घनश्याम दास की समाधि स्थल पर पहुंचकर पवित्र पाताल गंगा सरोवर में स्नान किया एवं दिव्य समाधि का दर्शन कर हर-हर महादेव एवं बोल-बम के जयघोष के साथ यात्रा की शुरूआत की। समाजसेवी कुंदन-09 ने रवाना हो रहे शिवभक्तों का तिलक-चंदन, माल्यार्पण-पुष्पार्चन व आरती कर विदा किया।

करीब 15 दिनों में यह शिवभक्त देवघर के अलावा बाबा बासुकीनाथ, विंध्याचल, मथुरा, कुरुक्षेत्र, स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग, बाघा बार्डर, वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश व अयोध्या होते हुए वापस आयेंगे। घर वापसी के उपरांत सब लोग मिलकर मठ गुरादरी धाम पर एक भव्य भंडारे का आयोजन करेंगे। इसमें विप्रगणों, श्रद्धालुओं एवं भिक्षुकों को महा प्रसाद ग्रहण कराया जायेगा।

इस यात्रा में निकलने वाले प्रमुख लोंगो में अनिल कुमार भारद्वाज उर्फ सुमन, प्रसाद मौर्या, सोनू यादव, मीना देवी, विधिचंद्र चौहान, अमरजीत चौरसिया, अहिल्या देवी, हरिकेश यादव, शिवा सिंह, सीता देवी, जीवन मौर्या, बबलू यादव, संगीता, विनोद, बिल्टू, टुनटुन, उर्मिला सहित दर्जनों स्त्री-पुरूष शिवभक्त मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post