पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने जमा किये विकल्प पत्र
करहाँ (मऊ) : पुरानी पेंशन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नये निर्देशो के क्रम में शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को विकल्प पत्र भरकर जमा किया है। सामूहिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी को संकल्प पत्र सौंपकर उनके माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया गया है।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित समस्त पदों चाहे वह किसी भी विभाग में हो या चाहे उसकी नियुक्ति प्रक्रिया कभी भी संपन्न हुई हो, उसे सरकार पुरानी पेंशन से लाभान्वित करने की घोषणा मंत्रिमंडल में पास करके कर चुकी है।
इसी क्रम में समस्त विभागों के समस्त अर्ह कर्मचारियों से विकल्प पत्र दो प्रति में अपने विभाग के संबंधित विभाग अध्यक्ष के यहां जमा करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ द्वारा 14 जुलाई को निर्गत पत्र के आलोक में विशिष्ट बीटीसी 2004 के चयनित शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या को पेंशन पत्रावली रिसीव करने के बाद आज ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी रिसीव करा दिया गया है।
इस अवसर पर एसआरजी संजय कुमार तिवारी, बासुकी नाथ तिवारी, धनंजय सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, मोतीलाल, विनोद कुमार, घनश्याम यादव, कृपा नारायण तिवारी, मदन सिंह, नीलम दूबे, पुष्पलता यादव, सुनीता सिंह, गीतादेवी, शिवकुमार, मूलचंद प्रसाद, फारूक जमाल, शाहीन सबा नोमानी, तारा राय, प्रशांत भारती आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Post a Comment