भांटीकला व याकूबपुर में समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

भांटीकला व याकूबपुर में समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

करहाँ (मऊ) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगग खंड इकाई मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा क्षेत्र के भांटीकला व याकूबपुर गांव में बुधवार को समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गुरु पद पर फहराई ध्वजा का पूजन कर भारतीय धर्म, संस्कृति, हिंदुत्व व समाजसेवा में संघ व डाक्टर हेडगेवार के योगदान की चर्चा की गई।

खंड के शमशाबाद मंडल के ग्राम पंचायत भांटीकला में शिवचरण तिवारी व याकूबपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह के आवास पर संपन्न हुये इस वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत जुटे स्वयंसेवकों में समर्पण भाव देखा गया। इसमें जिला संपर्क प्रमुख पंकजजी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। उन्होंने संघ के गुरु परम् पवित्र भगवा ध्वज के बारे में बताया। कहा कि हमारी धर्म, संस्कृति, सभ्यता और हिंदुत्व के लिए कैसे डाक्टर हेडगेवारजी ने संघर्ष किया और संघ की नीव रखा। उन्होंने मर्यादित जीवन जीने के लिये भगवान राम के आदर्शो को अनुकरण करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर खंड कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह, नगर प्रचारक सुमित, भांटी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह मिंटू, सेवानिवृत्त अध्यापक जयजय सिंह, सह मंडल कार्यवाह चंद्रकांत तिवारी, स्वयंसेवक रितिक सिंह, मंडल कार्यवाह मानवेंद्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, नीरज कश्यप, शिवदत्त सिंह, सचिन तिवारी, गुंजन सिंह, मंगल सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post