लकड़ी के खंभे सहित तारों पर पेड़ गिरने से पांच दिनों से बिजली गुल
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के कमालपुर-पहाड़पुर गांव के चौहान बस्ती में शनिवार को रात में आयी तेज आंधी पानी में लकड़ी के खंभे के माध्यम से गये तारों पर बबूल का पेड़ गिर गया। इससे लगभग 15 ग्रामीणों के घर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। पेड़ गिरने के पांच दिनों के बाद भी न तो पेड़ काटकर टूटे तार व झुके खंभे की मरम्मत की गई और न ही विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। बरसात के समय में बिना बिजली आपूर्ति के दूभर जीवन बिता रहे ग्रामीणों ने इसके शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
गांव के रामचंद्र चौहान, राजेश चौहान, हरेंद्र चौहान, महेंद्र चौहान, कुंवर चौहान, विशाल चौहान, राजेंद्र चौहान, पप्पू चौहान आदि ने बताया कि आंधी में तारो पर पेड़ गिरने के बाद बिजली काट दी गयी। इसके बाद कोई भी विभाग का अधिकारी व कर्मचारी मौके पर सुधि लेने नहीं आया। लकड़ी का पुराना खंभा भी पेड़ के दबाव से झुक गया है। विडंबना की बात यह है कि हमारा गांव मऊ जिले में पड़ता है लेकिन हमारी विद्युत आपूर्ति आजमगढ़ ज़िले के परासी फीडर से होती है। गैर जनपद का होने के नाते हमारे गांव सहित दर्जन भर ग्रामवासियों की बिजली व्यवस्था को लेकर भेदभाव किया जाता है। इस बाबत संबंधित एसडीओ को फोन करने पर काल नहीं उठाई गई।
Post a Comment